भारत में लगातार बढ़ाने लगा है नए Covid 19 स्ट्रेन केस के मामले| ब्रिटैन से आये नए Covid 19 स्ट्रेन के केसेस बढ़ाकर 20 हुए

0
220

भारत में यूनाइटेड किंगडम से आये नए Covid 19 स्ट्रेन की संख्या 20 हो गयी है ये संख्य मंगलवार को 6 थी जो एक ही दिन में बढ़ कर 20 हो गयी है।

भारत में अब uk से आये नए Corovirus के केस बहोत तेजी से बाद रहा है अभी तक ब्रिटैन से आये नए कोरोना स्ट्रेन की संख्या बढ़कर 20 चुके है एक दिन पहले तक यह संख्या 5 थी जो की एक दिन में ही बढ़कर 20 हो गयी 108 लोगो के अभी तक सैंपल लिए गए थे इनमे से 20 ऐसे है जो UK से वापस आये थे। 20 में से 8 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

मंगलवार को देश के अलग अलग लबो में रिपोर्ट के मुताबिक NDMC दिल्ली में 14 केसेस की जांच की गयी जिनमे से १ की रिपोर्ट पॉजिटिव आय है NIMHANS ने कुल 15 मामलो की जांच की जिसमे से 7 केस पोस्टिव पाए गए है जो ही नए Covid स्ट्रेन से संक्रमित है
CCMB ने में किए है कुल 15 मामलो की जांच जिसमे से 2 लोग नई Covid स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए है। IGMB ने ६ मामले की जांच की जिसमे से एक केस पोस्टिव पाया गया है। इस तरह सरे केस मिलकर नए Covid स्ट्रेन से संक्रमित लोगो की संख्या 20 हो गयी है

Leave a Reply