मेरठ में हनी ट्रैप मामला : फेसबुक, टिक टॉक व पर्ची से आकर फसाती थी

0
202
Hunny trap in Meerut

इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हनी ट्रैप का गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है

 पुलिस ने एक लड़की  और एक लड़के  को गिरफ्तार किया है पकडी़ गई युवती का नाम आरती बताया जा रहा है।

अन्य सदस्यों की भी  तलाश की जा रही है जो इस गिरोह से जुड़े है

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे  फेसबुक व व्हाट्सएप से नंबर लेकर ही  लोगों को फंसाया करते थे और इसके आलावा अन्य  आसान तरीका इनका पर्ची दे  कर भी लोगों को फसाना हुआ करता था।

आरोपित कई फौजी और अन्य लोगों को निशाना बना चुके हैं

 यह जानकर हैरानि नहि है कि निशाना बनाए गए लोगो कि एक लम्बि लिस्ट बनी है जिस्मे कई फौजि भी शामिल है

बता दे कि ये सभी काम शहर से बाहर किए जाते थे

उनके पास से मिले मोबाइल तथा अन्य वस्तुओं की  भी पुलिस छान बिन कर रही है

 उस नंबर को भी  पुलिस के द्वारा बंद करा दिया गया है जिस पर्ची पर आरती अपना नंबर लिख  कर लोगों को फसाया करती थी ।

आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली है कि  उन दोनों युवक-युवतियों ने अब तक दो फौजियों को भी निशाना बनाया है।

पुलिस अब इस गैंग के और लोगों को भी ढूंढ रही है तथा दोनों से भी पूछताछ कर रही है उन लोगो के बारे मे जिन्हे ये गिरोह पह्ले हि फंसा चुके है ।

Leave a Reply