बॉलीवुड के यंग अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के जन्मदिन पर बड़े बड़े अभिनेताओं ने सोशल मीडिया के ज़रिये सिद्धार्थ को बधाई दी ।अभिनेता सिद्धार्थ का जन्म 16 जनवरी,1985 को भारत की राजधानी दिल्ली में एक पंजाबी हिन्दू फॅमिली में हुआ था ।
सिद्धार्थ का बचपन:
सिद्धार्थ को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था , वह हमेशा ही स्कूल के ड्रमों में भाग लेते थे ।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर महज 18 साल की उम्र में कर दी थी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के चोक्लेट बॉयज में से एक हैं , जिन्होने ने अपने करियर की शुरुआत एक अस्सिटेंट ट्रेनर के तौर पर बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक करण जौहर के साथ उनकी फिल्म ‘माय नेम इज ख़ान ’में सन् 2010 में काम किया था।
मॉडल से फिल्म स्टार का सफर:
सिद्धार्थ के लंबे संघर्ष के बाद उन्हें सन् 2012 में कारन जोहर की पिक्चर स्टूडेंट ‘ऑफ़ द इयर’ में अलिया भटट् और वरुण धवन के साथ में बड़ा रोल मिला।उनके काम को लोगो ने खूब सराह और पिक्चर खूब हिट रही ,और इंडस्ट्री में कदम रखते ही सिद्धार्थ ने अपने काम से ‘मोस्ट प्रोमिसिंग डेब्यू मेल’ का अवार्ड अपने नाम किया, उसके बाद सिद्धार्थ ने बड़े बड़े निर्माता निर्देशकों के साथ hasee toh phasee, Kapoor and sons, A gentleman , baar baar dekho
जैसी फिल्मो मैं काम किया हैं।
अफवाओं में सिद्धार्थ :
सिद्धार्थ मल्होत्रा हमेशा से ही अपनी निजी ज़िन्दगी के चलते चर्चाओं में रहते हैं , अपनी पहली ही पिक्चर की हीरोइन आलिआ भट्ट के साथ नाम जुड़ा था , दोनों ने काफी सालो तक एक दुसरे को डेट किया था ,पर कुछ कारणों के चलते दोनों अलग हो गए , उसके बाद उनका नाम श्री लंका की ब्यूटी जैकुलीने फर्नांडीज़ , के साथ भी जुड़ा था पर हमे सबकी निजी ज़िन्दगी में दखल नहीं देना चाहिए और सबकी प्राइवेसी की रेस्पेक्ट करनी चाहिए।
~रूपाली चौधरी