ENG vs PAK: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में पूरी पाकिस्तान की टीम महज 216 रनों पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में इंग्लैंडि की तरफ से डेब्यू कर रहे 18 साल के लेग स्पिन गेंदबाज रिहान अहम का जलवा देखने को मिला। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 5 विकेट चटकाए। अपनी पहली पारी में भी युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद ने 2 विकेट चटकाए थे। वहीं पाकिस्तानी टीम की तरफ से दूसरी पारी में बाबर आजम और सउद शकील ने अर्धशतकीय पारी खेली।
कराची टेस्ट में 216 रनों पर ढेर पाक टीम: इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन पाकिस्तान की पूरी टीम 216 रनों पर सिमट गई।
पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 54 रनों की पारी खेली। वहीं सउद शकील ने 53 रन बनाए। इसके अलावा अपना आखिरी मुकाबले खेल रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम को कराची टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए 167 रनों की जरूरत है।
डेब्यू में रेहान अहमद की शानदार गेंदबाजी: इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच कराची टेस्ट की दूसरी पारी में अगर इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें तो वो शानदार रहा। इंग्लैंड के 18 साल के युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद ने अपने डेब्यू मैच की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 14.5 ओवर में 48 रन देकर 5 पाकिस्तानी बल्लेबाजों का शिकार किया।
दूसरी पारी में रेहान अहमद ने बाबर आजम, सउद शकील, मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान और मोहम्मद वसीम जूनियर का विकेट अपने नाम किया। वहीं बांए हाथ के स्पिनर जैक लीच ने भी 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जो रूट और मार्क वुड ने 1-1 विकेट हासिल किए।
पाकिस्तान और इंग्लैंड (ENG vs PAK) के बीच कराची टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से सबसे कप्तान बाबर आजम ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। इसके अलावा आगा सलमान ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 354 रन बनाए। युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। इसके अलावा ओली पोप और बेन फोक्स ने अर्धशतकीय पारी खेली।