ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में भारतीय गेदबाजो ने जबस्त प्रदर्सन किया भारतीय गेदबाजो ने जबरजस्त लाइन लेंथ कर प्रदर्सन किया हम चाहिए बात करे जसप्रीत भूमरः कि या डेब्यू मैच खेल रहे मुहम्मद सिराज कि हलाकि मेलबर्न टेस्ट मैच को रविचरन आश्विन ने लीड किया क्युकी मौजूदा गेदबाजो में वो सबसे अनुभवी गेंदवाज थे
रविचरन आश्विन ने लीड करते हो पूरे मैच में सर्वाधिक 5 विकेट लिए 3 विकेट उन्होंने पहली पारी में लिए और 2 विकेट उन्होंने ने दूसरी पारी में लिए। आश्विन में तूफानी गेदबाजी करते हुए टीम इंडिया के इस ऑफ सपिंदर ने मुरलीधरन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी एक झटके में तोड़ दिया
मेलबर्न में दूसरी पारी के दौरान जैसे ही आश्विन ने जोश हेजलवुड का विकेट झटका उन्होंने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए आकड़ो के अनुसार अशिवन ने 192 बार बाए हाँथ के खिलाडी को अपना सीकर बनाया जो की टेस्ट में एक रिकॉर्ड से काम नहीं है इससे पहले ये रिकॉर्ड मुरलीधरन के के नाम 191 विकेट लेकर शीर्ष पे था मुरलीधरन ने अपने टेस्ट के 800 विकेट में से 191 बार बाए हाँथ के बल्ले बाजो को अपना सीकर बनाया था लेकिन इंडियन ऑफ सपिंदर ये रिकॉर्ड 375 टेस्ट विकेट के बाद ही तोड़ दिया
अगर हम तेज गेदबाजो की बात करे तो ये कारनामा इंग्लैंड के तेज गेंदवाज जेम्स एंडरसन के नाम है जेम्स एंडरसन ने 186 बार बाये हाँथ के गेदबाजो को अपना शिकार बनाया है