नई दिल्ली: भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए जब से बीसीसीआई ने वैकेंसी निकाली है, सिर्फ इसी की चर्चा हो रही है। पहले दावा किया गया कि रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर को बीसीसीआई ने अप्रोच किया है। पोंटिंग ने तो खुद ही यह बात बोली। लेकिन फिर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया कि बोर्ड ने किसी को भी अप्रोच नहीं किया है। इन सब के बीच 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे गौतम गंभीर का नाम हेड की रेस में सबसे आगे चल रहा है। आईपीएल 2024 में गंभीर केकेआर के मेंटर भी हैं।

गंभीर ने नहीं किया है आवेदन

भारतीय हेड कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई है। गौतम गंभीर ने अभी तक आवेदन नहीं किया है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर से बीसीसीआई ने संपर्क भी किया है। रविवार को केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 फाइनल के मौके पर गंभीर चेन्नई में बीसीसीआई के प्रमुख अधिकारियों से मिल सकते हैं। एक बार वह आदेवन कर देते हैं तो उन्हें आधिकारिक तौर पर द्रविड़ के उत्तराधिकारी के रूप में घोषित किया जाएगा।

गंभीर के लिए धर्मसंकट जैसी स्थिति

इस बीच गौतम गंभीर के लिए धर्मसंकट जैसी स्थिति भी बनती हुई दिख रही है। अभी वह केकेआर के मेंटर हैं। रिपोर्ट के अनुसार केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने गंभीर को 10 सालों के लिए टीम को संभालने को कहा था। इसके लिए उन्होंने ब्लैंक चेक देते हुए कहा कि वह जितनी भी रकम मांगेंगे, वह देने को तैयार हैं। गंभीर का भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए हामी भरने से पहले शाहरुख खान से भी बात करनी पड़ेगी।

केकेआर को फाइनल में पहुंचने का श्रेय

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में है। 15 मैचों में अभी तक टीम को सिर्फ 3 हार मिली है। गंभीर के मेंटर बनने के बाद टीम के प्रदर्शन में काफी बदलाव आया है। गंभीर पिछले दो सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थी। नई टीम होने के बाद भी लखनऊ 2022 और 2023 में प्लेऑफ तक पहुंची थी।

Leave a Reply