दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है अपने बिज़नेस को ऑनलाइन Grow करने के कुछ ideas के बारे में जिसकी वजह से आप अपने बिज़नेस को rank कर सकते है | इस समय हर बिज़नेस में competition ज्यादा है और लोग अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहते है परन्तु उनके पास इसके लिए कुछ ज्यादा ideas नहीं होते है तो आज हम आपको बताने वाले ऑनलाइन बिज़नेस के उन तरीको के बारे में जिनकी मदद से आप बिज़नेस को Grow कर सकते है –
Website –
दोस्तों अपने बिज़नेस को ऑनलाइन grow करने के लिए आपके पास खुद की वेबसाइट का होना जरूरी है क्योकि इसी से आपके ऑनलाइन बिज़नेस की पहचान होती है | यही से लोग आपकी सर्विस व प्रोडक्ट के बारे में जानकारी लेते है व उन्हें खरीदते है, जब आपके पास आपके बिज़नेस की वेबसाइट होगी तो आप उसे promote भी कर सकते है जिससे यह ज्यादातर लोगो के पास पहुंचे |
2. सोशल मीडिया –
इस समय सोशल मीडिया काफी एक्टिव है व फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आप अपना promotion कर सकते है, इसके लिए आपको अपने बिज़नेस का एक official page बनाना होगा जोकि इंस्टाग्राम व फेसबुक दोनों पर बनेगा इसके बाद आप इसमें अपने बिज़नेस से जुडी हुई जानकारी डाल सकते है व इसमें कई सारे अपने प्रोडक्ट्स के फोटो भी शेयर कर सकते है | आपको अधिक grow करने के लिए इसमें अपने प्रोडक्ट्स व पेज को स्पांसर भी करना पड़ेगा |