दोस्तों सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पूरे बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर मामला गरमा गया है और इसमें कई बड़े अभिनेता व अभिनत्रियों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है | इससे पहले इस केस में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान व दीपिका पादुकोण जैसी अभिनेत्रियों से भी NCB पूछताछ कर चुकी है और उनके खिलाफ कोई सबूत न होने के कारण उन्हें जाने दिया गया | ऐसे कई लोगो से NCB अभी भी पूछताछ कर रही है और जल्द ही वह अपनी रिपोर्ट में सारी चीज़ बतायेगे |

अब हाल ही में NCB द्वारा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अर्जुन रामपाल के खिलाफ समन भेजा गया है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है और सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है किउन्हे इसलिए बुलाया गया है क्योकि उन्होंने NCB को जो पहले बयान दिया था वह उनके दूसरे बयान से मैच नहीं हो रहा है जिसे देखते हुए उनसे अब दोबारा पूछताछ की जाएगी और उनके खिलाफ जो भी नए सबूत मिले है वह उनके सामने रखे जायेगे |

इससे पहले कॉमेडी अभिनेत्री भारती सिंह के घर से भी NCB ने जांच के दौरान ड्रग्स की प्राप्ति की थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था, भारती ने अपने बयान में भी स्वीकारा था की वह ड्रग्स लेती है और कार्यवाही के दौरान उन्हें बेल पर रिहा भी कर दिया गया था | रिया चक्रबोर्ती व शोभित चक्रबोर्ती भी इस समय बेल पर बाहर आये हुए है और जल्द ही इस केस की सुनवाई भी की जाएगी | रिया व उनके भाई सोभित का नाम इस केस में सबसे आगे है और सबकी निगाहें उन्ही पर बानी हुई है |

Leave a Reply