अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री तापसी तन्नू सोशल मीडिया पर अधिकतर एक्टिव रहती है और अपने लाइफ स्टाइल के फोटो शेयर करती रहती है | इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म के लिए जिम में काफी पसीना बहा रही है और खूब मेहनत कर रही है उनकी अगली फिल्म का नाम लूप लपेटा है और इसमें उनके साथ अभिनेता ताहिर राज भासिन भी नजर आएंगे | इस फिल्म को 2021 में रिलीज़ किये जायेगा और यह एक पंथ क्लासिक रन रोला रन की एडॉप्शन फिल्म होगी |

दोस्तों यूँ तो पर्यावरण को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य होता है परन्तु कुछ लोग इसे ज्यादा महत्त्व नहीं देते है पर आज हम आपको बता दे की लूप लपेटो के फिल्म निर्माताओं ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपना फ़िल्मी सेट बनाया है और इसे प्लास्टिक मुक्त रखा गया है व प्लास्टिक की पानी की बोतल की जगह स्टील की बोतले प्रयोग की गयी है | अभिनेत्री ने अपना एक फोटो शेयर किया है जिसमे वह स्टील की बोतल से पानी पी रही है और लिखती है की लूप लपेटा के सेट पर प्लास्टिक मुक्त रहते हुए |

फिल्म की शूटिंग को हाल ही में मुंबई में शुरू किया गया है और इसे सोनी पिक्चर्स, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट व आयुष माहेश्वरी द्वारा निर्मित किया गया है | तापसी पन्नू इससे पहले कई जबरदस्त परफॉरमेंस दे चुकी है जैसे की शबाना आज़मी, पिंक, थप्पड़, बदला, सांड की आँख, मनमर्ज़िया आदि | उनके फिल्मो को लोगो द्वारा काफी सराहा गया था और उन्हें कई सारे अवार्ड्स भी मिल चुके है और इस समय वह अपनी आने वाली फिल्म के लिए कुछ ज्यादा ही व्यस्त है |

इनके अलावा वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान व क्रिकेटर स्मृति मंडाना का किरदार निभाएगी और इस फिल्म का नाम शाभास मिथु रखा गया है जोकि अगले साल रिलीज़ होगी |

Leave a Reply