आपने सोशल मीडिया पर तो देखा ही होगा की अभिषेक बच्चन आये न आये दिन ट्रॉल्स का शिकार होते रहते है परन्तु उनके जवाब भी काफी शानदार होते है जो ट्रोलर्स के मुँह बंद कर देते है | अभिषेक बच्चन बॉलीवुड में अपने शांत व विनम्रता के स्वभाव के लिए जाने जाते है और वह काफी सज्जन व्यक्ति है लेकिन जब कोई उनसे उल्टी बाते करता है तो उन्हें उनके जवाब देना अच्छे से आता है और वह ट्रोलर्स को अपने दिए हुए जवाबो से चुप कर देते है |
दोस्तों आप तो जानते ही है की अक्षय कुमार अपनी फिल्मो की शूटिंग को जल्दी ही पूरा कर लेते है और साल भर में उनकी लगभग 2 और 3 फिल्मे रिलीज़ हो ही जाती है, तो इस पर एक यूजर ने अक्षय कुमार के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखे था की “उन्होंने इतने काम समय में अपनी फिल्म की शूटिंग निपटा ली और अन्य अभिनेताओं को भी उनसे कुछ सीखना चाहिए व इतने कम समय में बनायीं गयी फिल्मे स्क्रीन पर हिट भी साबित होती है बाकि के अभिनेताओं को भी ऐसी सोच रखनी चाहिए”।
तो इस यूजर को अभिषेक बच्चन ने रिप्लाई दिया की ” यह सही नहीं है, हर कोई अपने अपने तरीको से काम करता है और अपनी एक अलग मोटिवेशन होती है व हर किसी की काम करने की अपनी एक अलग गति होती है ” तो एक उसे ने इसको अक्षय कुमार के ट्वीट से जोड़कर जवाब दिया की ” ये खुद वंशवाद से है और ये अक्षय की मेहनत को जज करेंगे ” तो आप तो जानते ही है की अभिषेक को ऐसे सवालो के जवाब देना खूब अच्छे से आते है तो उन्होंने इसको देखते हुए लिखा की ” कोई भी जज नहीं कर रहा भाई साहब, अक्की भैया के काम करने के तरीको और उनके प्रोफेशनलिज्म वाकई काबिले तारीफ है “.