कंगना रनौत जोकि हमेशा से ही सुर्खियों में व कॉन्ट्रोवर्सी में नजर आती है हाल ही में उनके खिलाफ एक नया केस हुआ है जिसे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन द्वारा किया गया है हालांकि यह पहला मामला नहीं की इन दोनों के बीच पहले से ही कई केस चल रहे है | यह सारे केस इनके अफेयर में अनबन की वजह से हुए है और कहा जा रहा है की ऋतिक रोशन का तलाक भी इसी वजह से हुआ था |
कंगना रनौत की ईमेल से ऋतिक को 2013 व 2014 के बीच में लगभग 100 मेल भेजे गए थे परन्तु कंगना का कहना है की यह उन्होंने नहीं किया है और उनकी मेल आईडी हैक हो गयी थी | और इसे लेकर ऋतिक ने 2017 में कंगना के खिलाफ केस दर्ज किया था तो वही 2016 में ऋतिक ने अज्ञात लोगो के खिलाफ संगीन व चीटिंग धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया था |
अब कंगना ने इसी के ऊपर अपना ट्वीट किया है और कहा है की ” मेरे ब्रेकअप व उसके डाइवोर्स को इतने साल बीत चुके है पर वह अभी तकाजे नहीं बढ़ पाया है और ना ही किसी महिला को डेट करता है और मैं अपनी पर्सनल लाइफ में कुछ करने का प्रयास करती हूँ तो ऐसा ही कुछ हो जाता है जिससे मैं आगे नहीं बढ़ पाती |