देश भर में इस समय बॉलीवुड को लेकर काफी बायकाट की खबरे चल रही है, और यह खबरे सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सामने आयी है | अभी तक उनको इन्साफ नहीं मिला है और उनके फैंस इसे लेकर काफी आक्रोश में है तो वही मीडिया इन सारी बातो को घुमाती रहती है, सुशांत के निधन के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर काफी हंगामा रहा था और यह अभी भी चल रहा है |

रिया चक्रवर्ती व उनके भाई सोभित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और NCB ने सुशांत के केस की जांच की है, रिया को एक महीने पहले करीब ही बेल मिल चुकी थी और अब उनके भाई सोभित भी बहार आ चुके है, जिसके कारण लोग सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ कई सवाल कर रहे है | इसके अलावा बॉलीवुड की पार्टियों की कई वीडिओज़ को भी NCB ne देखा है जिसमे वह नशे में नजर आ रहे है और इसमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान व रकुल प्रीत सिंह जैसी अभिनेत्रियों से पूछताछ भी हो चुकी है |

अभी हाल ही में NCB ने भारती सिंह के घर पर जांच की थी जिसमे उनके यहाँ ड्रग्स पाया गया था और इसके लिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया व भारती ने पुलिस ने ड्रग्स लेने की बात को स्वीकारा भी है, इस समय वह बेल पर बाहर है और इसके लिए उनके साथ काम करने वाले कॉमेडी कलाकार कृष्णा, अभिषेक व राजू श्रीवास्तव के कुछ बयान आये थे जिनको लोगो ने नहीं स्वीकारा और उसे बकवास करार दिया |

Leave a Reply