अभिनेत्री गौहर खान और जय दरबार ने 25 दिसंबर को निकाह कर लिया है और अब उनकी शादी की तस्वीरें भी सभी के सामने आ चुके हैं वह दोनों शादी में बहुत खूबसूरत नजर आ रहे थे गौहर खान और जय दरबार का निकाह का जोड़ा बेहद खास है आपको बता दें कि जैद दरबार और गौहर खान ने क्रीम कलर को चुना।
शादी में दोनों की ट्विनिंग भी साफ देखने को मिली। और ने कहा कि खुशी भी दोनों के चेहरों पर साफ नजर आ रही है गौहर खान और जैद दरबार की शादी की खबरें पिछले कुछ समय से सुर्खियों में छाई हुई थी।
इसके साथ ही चीज याद और गौहर ने वहां मौजूद लोगों को मिठाई भी अपने हाथों से बांटी। गौहर खान ने अपनी शादी में कुंदन की हेवी ब्राइडल ज्वेलरी पहनी जो कि उनके ऊपर बेहद जच रही है।
जैद दरबार और गौहर खान ने मुंबई में शादी की है गौहर खान और जय दरबार नहीं 5 नवंबर को इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट के जरिए अपने सभी फ्रेंड्स को यह जानकारी दी थी कि वह सगाई करने वाले हैं
गौहर खान ने बिग बॉस 7 जीता था वहीं दरबार के पिता इस्माइल दरबार भी बिग बॉस सीजन 3 का हिस्सा रह चुके हैं जब और गौहर खान की शादी को दोनों परिवारों की मंजूरी रही।
जैद दरबार की अगर बात करें तो जैद दरबार म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बड़े बेटे हैं और उनकी मां का नाम आयशा है जेब के दो भाई बहन हैं जब की बहन का नाम और एक भाई है जिनका नाम अवेज दरबार है।
गौहर खान एक बेहतरीन डांसर और एक्ट्रेस है तो वही जेट दरबार भी एक एक्टर है और वह बहुत अच्छे डांसर भी हैं जय दरबार का खुद का यूट्यूब चैनल भी है जिसमें वह क्रिएटिविटी फैंस के साथ शेयर करते अफसर नजर आते हैं। गौहर खान और जब मुंबई में ही एक रिसेप्शन पार्टी भी जल्द ही देने वाले हैं जिसमें वह अपना वेडिंग रिसेप्शन कई सारे सेलिब्रिटीज के साथ सेलिब्रेट करते नजर आएंगे हालांकि कोरोनावायरस के कारण जैद और गौहर की शादी में कुल 50 लोग ही शामिल हो सके ।
जो कि बेहद निजी लोगों की लिस्ट और करीबी दोस्तों की लिस्ट ही थी। जैद दरबार और गौहर खान की पहली मुलाकात एक ग्रॉसरी शॉप में हुई थी जिसके बाद दरबार को बाहर से पहली नजर में ही प्यार हो गया और फिर वह दोस्त उसके बाद इन दोनों का रिश्ता शादी के बंधन तक पहुंच गया।