लोगो के दिल में अपनी ख़ास जगह बना चुके पंकज त्रिपाठी अब एक नए किरदार में नजर आने वाले है, अभी हाल ही में फिल्म के पोस्टर को रिलीज़ कर दिया गया है और यह 7 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज़ होगी, इसे मशहूर डायरेक्टर सतीश कौशिक द्वारा डायरेक्ट किया गया है और यह उत्तर प्रदेश राज्य के कुछ चुनिंदा सिनेमघरो में भी रिलीज़ होगी |
फिल्म की कहानी –
कहा जा रहा है की फिल्म में थोड़ी बहुत कॉमेडी दिखाई जाएगी और पंकज त्रिपाठी इसमें एक ऐसा किरदार निभाने वाले है जिसे कागज़ पर मृत घोषित कर दिया जाता है और वह यह साबित करने की कोशिश में लगा रहता है की वह जिन्दा है, सूत्रों के मुताबिक पता चला है की यह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की असल कहानी पर आधारित है |
इस फिल्म के बारे में पंकज त्रिपाठी ने कहा है यह एक हास्यास्पद कॉमेडी है और इस फिल्म में मेरा नया रोल होगा जो मेरे पिछले बाकी किरदारों से अलग है| उनके अलावा इस फिल्म में मीता वशिष्ठ व अमर उपाध्याय भी एक अहम् भूमिका में नजर आने वाले है |
इससे पहले हम पंकज त्रिपाठी को मिर्ज़ापुर वेब सीरीज में भी देख चुके है जोकि काफी सुपरहिट साबित हुई थी | उसमे उन्होंने कालीन भैया उर्फ़ अखण्डानन्द त्रिपाठी का किरदार निभाया था और इस वेब सीरीज में उनके डायलाग व एक्टिंग को काफी सराहा गया था | उन्होंने मिर्ज़ापुर के दोनों भागो में अपने किरदार को बखूबी निभाया था और कहा जा रहा है की अब मुन्ना के मरने के बाद इसके तीसरे भाग में कालीन भैया एक धमाकेदार एंट्री देंगे |