इस समय देश भर में कृषि कानून के खिलाफ जमकर किसानो द्वारा आंदोलन हो रहे है और खास तौर से पंजाब, हरियाणा व दिल्ली जैसे राज्यों में हालत काबू से बाहर है, सारे रास्तो को किसानो द्वारा बंद कर दिया गया है व पुलिस भी जमकर निगरानी कर रही है और उन्हें जाने से रोक रही है | हम आपको बता दे की यह कानून किसानो के हित में बनाया गया है लेकिन किसानो को इसमें कुछ कमिया नजर आ रही है जिस वजह से वह इसे वापिस लेने की मांग कर रहे है |

अभी हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक ट्वीट करके किसानो के हित के लिए ट्वीट किया है और उन्होंने कहा है की किसान देश के खाने के सिपाही है और हमे उनकी उम्मीदों को पूरा करना चाहिए, जल्द ही यह मामला सुलझे –

उन्होंने यह ट्वीट दिलजीत दोसांझ के ट्वीट पर किया और दोनों ही किसानो के हित के लिए कहते हुए नजर आ रहे है | इससे पहले दिलजीत दोसांझ पुलिस के द्वारा किसानो पर पर फेके जा रहे पानी की तस्वीरें भी शेयर कर चुके है और पुलिस के द्वारा अत्यधिक बल का प्रयोग किया जा रहा है | अभिनेत्री तापसु पन्नू भी किसानो के दिल्ली में शामिल होने की खबर भी शेयर कर चुकी है और दिल्ली सरकार ने अपने स्टेडियम को किसानो के लिए जेल बनाने से मन कर दिया है |

इससे पहले आप देख ही चुके होंगे की ट्विटर पर कैसे बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत व दिलजीत दोसांज एक दूसरे पर तंज कस्ते हुए नजर आ रहे थे और यह बेहेस अभी ख़त्म नई हुई है |

Leave a Reply