संजय राउत की बाते पल भर में हुयी हवा PMC बैंक घोटाले में पत्नी की पेसी के लिए प्रवर्तन निदेशालय से मांगा टाइम

0
203

मुंबई प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बार बार सम्मान भेजे जाने से शिव सेना संसद संजय राउत बौखलाए हुए थे। उन्होंने अपने कल के बहन में यहाँ तक कह दिअ है था की मई बहुत बड़ा नंगा इंसान हूँ मुझसे पंगे मत लेना बूत उसके अगले दिन ही संजय राउत के सुर बदल गए और उन्होंने प्रवर्तन निदेसालय से अतिरिक्त समय की मांग की है
वर्सा राउत (सजंय राउत की पत्नी ) ने सोमवार को ही प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिख के अपने लिए अतिरिक्त समय की मांग की सूत्रों की मने तो वो अब 5 Janaury को वर्षा राउत की परवर्तन निदेसालय के सामने पेसी होनी है। परवर्तन निदेसालय सजाने राउत की पत्नी से PMC बैंक घोटाले में ५५ लाख रुपये के ले देन को लेकर पूछ टाच करना चाहती है।
इससे पहले भी संजय राउत की पतिनि हो परवर्तन निदेशालय की तरह से 2 बार सम्मान भेजा गया था पर उस समय वर्षा राउत ने स्वस्थ का हवाला देकर एड के समछ पस्तुत नहीं हुयी थी
सजंय राउत की मने तो ऐसा केंद्र के इसारे पर किया जाए रहा है इससे बात से बौखलाए हुए संजय राउत ने मीडिया के सामने ही अपना आपा खोते हुए गली गलोच पर उतारू हो गए

Leave a Reply