आजकल सभी लोग अपनी फिटनेस का ध्यान रखने के लिए फिटनेस बैंड का प्रयोग करने लगे हैं लेकिन सभी के मन में एक ही बात रहती है कि ऐसा कौन सा फिटनेस बैंड खरीदा जाए जो उनके बजट में भी हो और उनके लिए अच्छा भी हो तो आइए जानते हैं उनकी फिटनेस बैंड के बारे में जो मात्र ढाई हजार के अंदर मिलेंगे आपको बेहतरीन सुविधाओं के साथ
1. रियल मी
बैंड रियल में बैंड की कीमत 1299 रुपए है इसकी बैटरी 10 दिन तक चल सकती है और यह पानी में भी काम करेगा। इसकी स्क्रीन0.96 की है।
2. रेडमी बैंड
आपको रियल में बैंक से ज्यादा अच्छी स्क्रीन देखने को मिलेगी इसमें भी आपको स्पोर्ट्स बोर्ड भी देखने को मिलेंगे साथ ही1.08LCD स्क्रीन भी देखने को मिलेगी इसकी बैटरी लाइंस 14 दिन तक चल सकती है यह वाटर रजिस्ट्रेंट भी होगा रेडमी का यह बैंड आपको 1399 रुपए की कीमत में मिलेगा।
ऑनर बैंड 5
इस बैंड में आपको ऑक्सीजन टेस्ट करने का ऑप्शन भी मिलेगा इसकी बैटरी लाइफ 14 दिन की है यह एक एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है इस बैंड की कीमत 2299 रुपए हैं। स्मार्ट बैंड आपको वॉटर रेजिस्टेंट मिलेगा या नहीं आप इसका इस्तेमाल पानी में भी आसानी से कर पाएंगे।
फ़ीट रह्ना कोन नहि चाह्ता और अगर तकनिक इसमे हमारी मदद कर सके तो क्या बात है? तो फिर देर किस बात कि है? आज से हि अपना निश्च्य बनाइए और शुरु हो जाइए और फिर समय भी तो नये साल का है