बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करन जौहर अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर अपने को स्टार्स के साथ वीडियो बनाते हुए देखे जाते है और कई बार वह अपने वीडियो में न जगह देखते है और ना ही यह की उनके सारे साथी किस हालत में है और वह क्या कर रहे है | उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जिसमे वह कई मशहूर अभिनेताओं व अभिनेत्रियों के साथ पार्टी में एन्जॉय कर रहे थे और उस वीडियो में लग रहा था की वह नशे की हालत में है जबकि NCB को लगता है वे सब ड्रग्स लिए हुए थे व इसकी वह जांच कर रहे है |
करन जौहर ने NCB के समन का जवाब देते हुए कहा था की उनकी पार्टी में किसी भी तरह के ड्रग्स का कोई इस्तेमाल नहीं हुआ था न होता है और उन्होंने इन सब का जवाब एक जरुरी कागज़ व पेन ड्राइव में उनके पास भिजवाए है और अब कहा जा रहा है की इन सबके बावजूद NCB ने उनसे उस वीडियो के रिकॉर्ड किये गए फ़ोन को भी माँगा था पर करन जौहर ने कहा की उनका यह फ़ोन गुम हो गया था और अब उनके पास यह फ़ोन नहीं है |
अब NCB अपने आगे की कार्यवाही में लगी हुई है और उन्होंने करन जौहर को अभी संदिग्ध लोगो की सूची से बाहर रखा है और उनसे उनकी पार्टी की जानकारियों को देने के लिए कहा गया था जिसका जवाब करन जौहर ने दे दिया है और उन्होंने यह भी लिखा की उनकी पार्टी में इन पदार्थो का उपयोग नहीं हुआ है | उनका यह वीडियो साल 2019 में सोशल मीडिया पर काफी बुरे तरीके से वायरल हुआ था जिसमे अर्जुन कपूर, मलाइका अरोरा खान, विक्की कौशल, वरुण धवन, शाहिद कपूर व रणवीर सिंह जैसे बड़े स्टार्स भी शामिल थे और उनकी इस पार्टी के लिए उनकी जांच भी की गयी थी |